Hindi News ›   ›   सपने मे भी नहीं सोचा था कि बेटा आईएएस बनेगा

सपने मे भी नहीं सोचा था कि बेटा आईएएस बनेगा

Bhadohi Updated Sat, 05 May 2012 12:00 PM IST
भदोही। भदोही नगर से सटे ग्राम नयनपुर के अजय कुमार पाल ने आईएएस की परीक्षा पास कर अपने परिजनों सहित जनपदवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अजय के पास होने की सूचना शुक्रवार की दोपहर जब उसके घरवालों को हुई तो सभी खुशी से झूम उठे और हर तरफ से बधाईयां आने लगी। सूचना मिलने के समय अजय के पिता परिवार के लोगों को लेकर वाराणसी गए थे। अजय को परीक्षा में 631वीं रैक मिली है।

नयनपुर के अछैवर नाथ पाल प्रदेश सरकार मे वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी रहते वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने हमेशा चाहा कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर किसी अच्छे ओहदे तक पहुंचे। यही कारण था कि अपने तीनों बेटों को उन्होंने खूब पढ़ाया लेकिन अंतिम पुत्र अजय उन्हें आईएएस बन कर दिखाएगा उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। अजय की दसवीं तक की शिक्षा सेंट मेरीज स्कूल नईबाजार में हुई। इंटरमीडिएट श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज से करने के बाद बीएचयू से उनसे स्नातक उपाधि प्राप्त कर एमए करने के लिए इलाहाबाद युनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। एमए के बाद अजय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नई दिल्ली चला गया और वहीं पर रह कर तैयारी करने लगा। अजय के दोनों बड़े भाई भी स्नातक हैं।

अजय के भाई अरुण कुमार पाल ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे जब उसे भाई के आईएएस परीक्षा पास कर लेने की जानकारी हुई तो वह खुशी से उछल पड़ा। उस समय पर मोढ़ में अपनी स्टूडियो मे था लेकिन अपनी मां को शाम 5.30 बजे घर लौट कर ही दे सका। अजय की माता जीरा देवी शुद्ध रूप से गृहणी हैं और वे खुद नहीं जानती की एक आईएएस का कद कितना ऊंचा होता है। आज देर शाम तक जैसे जैसे इसकी खबर सगे संबंधियों, मित्रों तक पहुंचती गई अजय के घर बधाईयों का तांता लगने लगा। हर कोई अजय की कामयाबी पर खुश था। लोगों को इस बात की ज्यादा खुशी थी अजय ने भदोही जनपद का नाम पूरे भारत में एकाएक रौशन कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें