आगरा। पिछले चार दिनों से किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा रेलवे अब तक पटरी पर नहीं आ सका है। पहले दो दिनों तक ग्रिड फेल हो जाने के कारण ट्रेनें थम गई तो बुधवार को ओएचई लाइन का इंसुलेटर टूट जाने से ट्रेनें लेट हुईं। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और अधिकतर ट्रेनें लेट रहीं।
बेतहाशा भीड़ और पिछले दिनों हुई परेशानियों से रेलवे अब तक उबर नहीं पाया है। गुरुवार को ट्रेनों में भीड़ के कारण पटरियों पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ा। लगातार चौथे दिन ट्रेनें अधिकतम आठ घंटे तक लेट रहीं। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
दिल्ली से आने वाली ट्रेंनें (अप)
ट्रेन का नाम देरी
हीराकुंड एक्सप्रेस दो घंटा
तूफान एक्सप्रेस दो घंटा
सचखंड एक्सप्रेस तीन घंटा 15 मिनट
ताज चार घंटा 45 मिनट
दिल्ली जाने वाली ट्रेनें (डाउन)
ट्रेन का नाम लेट
तूफान एक्सप्रेस आठ घंटा
ताज एक्सप्रेस तीन घंटा 10 मिनट
महाकौशल एक घंटा
फोर्ट स्टेशन से ये ट्रेनें हुईं लेट
शियालदाह एक्सप्रेस तीन घंटा 20 मिनट
इबादत एक्सप्रेस दो घंटा 20 मिनट
जोधपुर-हावड़ा एक घंटा 15 मिनट