लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Twitter legal executive Jim Baker exited from company by Musk

Twitter Files: मस्क ने अब ट्विटर के विधि अधिकारी को निकाला, 'ट्विटर फाइल्स' मामले में माना जिम्मेदार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Wed, 07 Dec 2022 08:22 AM IST
सार

हाल ही में जारी ट्विटर फाइल्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले बाइडन के पुत्र हंटर के लैपटॉप में ईमेल से निकली जानकारियों को ट्विटर के तत्कालीन अधिकारियों ने अनुचित ढंग से सेंसर करते हुए दबाया-छिपाया था।   

Twitter legal executive Jim Baker exited from company by Musk
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अब कंपनी के विधि अधिकारी (legal executive) जिम बैकर को निकाल दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन से जुड़ी 'ट्विटर फाइल्स' के हाल ही में किए गए खुलासे के संदर्भ में यह कार्रवाई की गई। 



बैकर ट्विटर इंकार्पोरेशन के डिप्टी जनरल काउंसल थे। उन्हें कंपनी से निकाले जाने की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी। उन्हें सूचना को गलत ढंग से हैंडल करने का आरोप लगाया है। हाल ही में जारी ट्विटर फाइल्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले बाइडन के पुत्र हंटर के लैपटॉप में ईमेल से निकली जानकारियों को ट्विटर के तत्कालीन अधिकारियों ने अनुचित ढंग से सेंसर करते हुए दबाया-छिपाया था।   


बैकर पहले संघीय जांच ब्यूरो के सामान्य वकील थे। बाद में ट्विटर की सेवा में आए थे। उन्होंने मस्क द्वरा उन्हें निकाले जाने पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्वतंत्र पत्रकार मैट तैबी ने पिछले सप्ताह ट्विटर फाइल्स को लेकर खुलासा किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे न्यूयॉर्क पोस्ट की हंटर बाइडन से जुड़ी रिपोर्ट को ट्विटर पर सेंसर किया गया था। यह भी दावा किया गया है कि तत्कालीन अमेरिकी उपराष्ट्रपति बाइडन की टीम के दबाव में ट्विटर के तत्कालीन प्रबंधन ने अनुचित ढंग से संबंधित सामग्री को सेंसर किया था।   

मंगलवार को किए गए ट्वीट में तैबी ने कहा कि बैकर पर कार्रवाई 'ट्विटर फाइल्स' की जांच के सिलसिले में की गई है। उन्होंने दावा किया था कि यह कार्रवाई ट्विटर के नए प्रबंधन की जानकारी के बगैर की गई है। हालांकि, मस्क ने खुद ट्वीट कर बैकर को निकालने की जानकारी दी है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि सूचनाओं के दमन में बैकर की कथित भूमिका के चलते यह कार्रवाई की गई है। 

दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने अक्तूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इसके बाद से ट्विटर के कई शीर्ष अधिकारियों को हटा चुके हैं और बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं। मस्क दिखाना चाहते हैं कि यह सोशल मीडिया मंच अभिव्यक्ति की आजादी की दृष्टि से अधिकाधिक खुला है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed