Hindi News
›
World
›
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman named as prime minister
{"_id":"6333483f4a38716a703df85b","slug":"saudi-arabia-crown-prince-mohammed-bin-salman-appointed-as-prime-minister","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saudi Arabia: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री नामित, प्रिंस खालिद रक्षा मंत्री होंगे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Saudi Arabia: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री नामित, प्रिंस खालिद रक्षा मंत्री होंगे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रियाद।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 28 Sep 2022 01:13 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने मंगलवार को शाही आदेश के हवाले से यह जानकारी दी है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री नियुक्त (फाइल फोटो)
- फोटो : Instagram/Prince Mohammed bin Salman
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने मंगलवार को शाही आदेश का हवाला देते हुए बताया कि सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज की ओर से दिए गए कैबिनेट फेरबदल के आदेश के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब प्रधानमंत्री होंगे और उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री बनेंगे।
कैबिनेट फेरबदल में यूसुफ बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल-बनयान को शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। आदेश में जिन मंत्रियों के पद में कोई फेरबदल नहीं किया गया है उनमें ऊर्जा मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, विदेश मंत्री के रूप में प्रिंस फैसल बिन फरहान, निवेश मंत्री के रूप में खालिद बिन अब्दुलअजीज अल-फलीह, आंतरिक मामलों के मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज हैं और वित्त मंत्री के रूप में मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल-जादान के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा अन्य मंत्रिस्तरीय पद के लिए प्रिंस अब्दुल्ला बिन बांदर बिन अब्दुलअजीज को नेशनल गार्ड के मंत्री के रूप में, वालिद अल-सामानी को न्याय मंत्री के रूप में, अब्दुल्लातिफ बिन अब्दुलअजीज अल अल-शेख को इस्लामिक मामलों के मंत्री के रूप में, प्रिंस बद्र बिन अब्दुल्ला बिन फरहान को संस्कृति मंत्री के रूप में, प्रिंस अब्दुलअजीड बिन तुर्की अल-फैसल को खेल मंत्री के रूप में, तौफीक बिन फौजान अल-रबिया को हज और उमराह मंत्री के रूप में और माजिद बिन अब्दुल्ला अल-कसाबी को वाणिज्य मंत्री के रूप में रखा गया है।
इसके अलावा, उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री के रूप में बांदर बिन इब्राहिम अल-खोरायफ, पर्यटन मंत्री के रूप में अहमद अल-खतीब, अर्थव्यवस्था और योजना मंत्री के रूप में फैसल बिन फदिल अलीब्राहिम और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में फहद बिन अब्दुलरहमान अल-जलाजेल को रखा गया है।
इसके साथ ही शाही आदेश में कहा गया है कि किंग सलमान अभी भी कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करते रहेंगे, जिसमें वह शामिल होते रहे हैं। बता दें कि इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों के संरक्षक 86 वर्षीय राजा, क्राउन प्रिंस के रूप में ढाई साल से अधिक समय बिताने के बाद 2015 में शासक बने थे। प्रिंस मोहम्मद ने 2017 में सऊदी अरब को मौलिक रूप से बदल दिया था, उन्होंने तेल पर निर्भरता से अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयासों का नेतृत्व किया, महिलाओं को ड्राइव करने की अनुमति दी और समाज में मौलवियों की शक्ति पर अंकुश लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।