लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Russian envoy says Xi Jinping visit to Moscow will not impact Russia India ties

Xi Jinping Visit: जिनपिंग की मॉस्को यात्रा से रूस-भारत संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर, पढ़ें क्या बोले रूसी राजदूत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 23 Mar 2023 07:44 PM IST
सार

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंध रूस और भारत के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाएंगे। 
 

Russian envoy says Xi Jinping visit to Moscow will not impact Russia India ties
शी जिनपिंग - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को रूस के तीन दिन की यात्रा पर मॉस्को पहुंच चुके हैं। जब वह रूस पहुंचे तो उनका स्वागत राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया। हालांक उनकी इस यात्रा पर भारत की भी नजर है। इस मामले पर रूसी राजदूत ने कहा कि शी जिनपिंग की मॉस्को यात्रा से रूस-भारत संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


 
रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंध रूस और भारत के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाएंगे। 

रूस-चीन के संबंध हो रहे मजबूत
शी जिनपिंग का एक लेख रूस के अखबार रशियन गजेट में छपा है। इसी लेख में शी जिनपिंग ने कई अहम बात लिखी हैं। जिनपिंग ने लिखा कि 10 साल पहले जब वह चीन के राष्ट्रपति बने थे तो जिस देश का उन्होंने सबसे पहले दौरा किया था, वो रूस ही था। बीते दस सालों में शी जिनपिंग 10 सालों में आठ बार मॉस्को की यात्रा कर चुके हैं। साथ ही पुतिन और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं के जरिए कुल 40 बार मुलाकात हुई है। लेख में जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर जोर दिया ताकि किसी देश के एकाधिकार, दबदबे को खत्म किया जा सके। शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को मुलाकात होगी।


पुतिन के खिलाफ जारी हुआ था वारंट
जिनपिंग की रूस यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने युद्ध अपराध के आरोप में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। माना जा रहा है कि यह गिरफ्तारी वारंट पुतिन की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जारी किया गया है क्योंकि क्रिमिनल कोर्ट में 123 देश सदस्य हैं। यूक्रेन मामले पर संतुलित रुख अपनाने के लिए व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग को धन्यवाद भी कहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed