Hindi News
›
World
›
protesters thrown out after targeting London Steak restaurant Nusr-Et
{"_id":"638c55b39fb5c61c30317a89","slug":"protesters-thrown-out-after-targeting-london-steak-restaurant-nusr-et","type":"story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: लंदन के प्रसिद्ध रेस्त्रां में पशु प्रेमियों का हंगामा, स्टाफ ने उठाकर बाहर फेंका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
VIDEO: लंदन के प्रसिद्ध रेस्त्रां में पशु प्रेमियों का हंगामा, स्टाफ ने उठाकर बाहर फेंका
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sun, 04 Dec 2022 03:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पशु अधिकार समूह के कार्यकर्ताओं ने मध्य लंदन के नाइट्सब्रिज स्थित 'नुसर-एट' (Nusr-Et) रेस्त्रां में हंगामा किया, लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को घसीट कर रेस्त्रां से बाहर कर दिया।
लंदन में पशु प्रेमियों का प्रदर्शन
- फोटो : social media
इंग्लैंड के लंदन में पशु अधिकार समूह 'एनिमल रेबेलियन' (Animal Rebellion) के कार्यकर्ताओं ने एक मशहूर रेस्त्रां के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी रेस्त्रां के अंदर घुस गए और हंगामा करने की कोशिश की। इसके बाद रेस्त्रां के कर्मचारियों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला। पशु अधिकार समूह ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें रेस्त्रां के कर्मचारी एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाहर लाते दिखाई दे रहे हैं.
Supporters of Animal Rebellion are getting dragged out by security at @nusr_et 's restaurant in London!
The restaurant is famed for its steaks - products of environmental destruction and worker and animal exploitation.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पशु अधिकार समूह के आठ कार्यकर्ताओं ने मध्य लंदन के नाइट्सब्रिज स्थित 'नुसर-एट' (Nusr-Et) रेस्त्रां में घुसकर हंगामा किया, लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को घसीट कर रेस्त्रां से बाहर कर दिया। बता दें, 'नुसर-एट' नुसरत गोकसे के स्वामित्व वाले लक्ज़री स्टीकहाउस की एक चेन है। नुसरत एक जाने-माने होटल व्यावसायी हैं और मूल रूप से तुर्किये के रहने वाले हैं। उन्हें 'साल्ट बेई' (Salt Bae) के रूप में जाना जाता है।
पशु अधिकारों के लिए काम करता है एनिमल रेबेलियन
'एनिमल रेबेलियन' समूह पशु अधिकारों और जलवायु के लिए काम करता है। समूह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शनकारियों को रेस्त्रां से बाहर खींचे जाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि लंदन में नुसर-एट रेस्त्रां में पशु अधिकार समर्थकों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा घसीटा गया। रेस्त्रां अपने स्टीक (मांस का टुकड़ा) के लिए प्रसिद्ध है। इसके लिए पशुओं की हत्या की जाती है और यह पर्यावरण के लिए विनाशकारी है। समूह का कहना है कि यह स्थायी खाद्य नहीं है। पोस्ट में कहा गया है कि ये लक्जरी रेस्त्रां अपने मीट के लिए प्रसिद्ध है। इस तरह का भोजन पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव डालता है। इसे लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता है।
विज्ञापन
साल्ट बेई ने साझा किया था 1.36 करोड़ रुपये का बिल
इससे पहले, साल्ट बेई ने सोशल मीडिया पर अबु धाबी के एक रेस्त्रां का बिल साझा किया था। बिल की राशि देखकर लोग भौचक्के रह गए थे। साल्ट बेई ने जिस बिल को साझा किया था उसकी राशि भारतीय रुपयों में करीब 1.36 करोड़ रुपये थी। साल्ट बेई वर्ष 2017 में सोशल मीडिया पर एक मीम के वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे। अपने व्यंजनों में खास तरीके से नमक की सीजनिंग करने की विशेषज्ञता के चलते वह रातोंरात सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए थे। साल 2021 में लंदन स्थित उनके रेस्त्रां के महंगे मेनू प्राइस के बारे में जानकर लोग चकित रह गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।