लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan Pak Defence Minister Asif Said Pakistan Finance Ministry Lacks Of Funds For Elections News in Hindi

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के पैसे ही नहीं हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 25 Mar 2023 11:05 AM IST
सार

 ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि पीटीआई की सरकारों द्वारा प्रांतीय असेंबली को भंग करना असंवैधानिक था लेकिन उन्हें संवैधानिक तरीके से ही सत्ता से बाहर किया गया।

Pakistan Pak Defence Minister Asif Said Pakistan Finance Ministry Lacks Of Funds For Elections News in Hindi
ख्वाजा आसिफ

विस्तार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि देश के वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के पैसे ही नहीं हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मीडिया को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ख्वाजा आसिफ ने ये बात कही। ख्वाजा आसिफ का यह बयान पाकिस्तान के चुनाव आयोग के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें चुनाव आयोग ने पाकिस्तानी पंजाब में होने वाले प्रांतीय चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया है। देश में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। जिसका इमरान खान की पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा है। 



जानिए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान के मायने
बता दें कि पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी की तत्कालीन सरकारों ने 14 और 18 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं को भंग कर दिया था। इसके बाद एक मार्च को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा भंग होने के 90 दिनों दोनों राज्यों में चुनाव कराने का आदेश दिया था। इसके तहत अप्रैल में पंजाब और मई में खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव होने थे लेकिन अब चुनाव आयोग ने अक्टूबर तक चुनाव टाल दिए हैं। इस पर ख्वाजा आसिफ का बयान कि चुनाव कराने के पैसे नहीं हैं, साफ इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान की पीएमएलएन सरकार फिलहाल चुनाव नहीं कराना चाहती और इसे इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 


ये भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में होने वाला चुनाव स्थगित, इमरान बोले- यह पाक संविधान का उल्लंघन है

इमरान खान पर लगाए गंभीर आरोप
ख्वाजा आसिफ ने पीटीआई चीफ इमरान खान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इमरान ने पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया और बाद में सत्ता से बाहर होने के बाद बाजवा पर ही उन्हें सत्ता से बाहर करने के आरोप लगाए। ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि पीटीआई की सरकारों द्वारा प्रांतीय असेंबली को भंग करना असंवैधानिक था लेकिन उन्हें संवैधानिक तरीके से ही सत्ता से बाहर किया गया और वह विश्वास मत से हारे और अब वह कोर्ट के सामने भी पेश नहीं हो रहे हैं। 

ख्वाजा आसिफ ने ये भी आरोप लगाए कि इमरान खान ने सरकार में रहते हुए पीएमएलएन के नेताओं को जेल में डाला। बता दें कि अब इमरान खान का आरोप है कि पीएमएलएन की सरकार में पीटीआई कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाला जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed