Hindi News
›
World
›
Ned Price said opportunity for discuss a range of topics on India, US, Israel and UAE foreign ministers virtual meet
{"_id":"616ded0e49bc7a42df6496f4","slug":"ned-price-said-opportunity-for-discuss-a-range-of-topics-on-india-us-israel-and-uae-foreign-ministers-virtual-meet","type":"story","status":"publish","title_hn":"अफगानिस्तान संकट: वार्ता के लिए रूस ने बुलाई अहम बैठक, अमेरिका ने शामिल होने से किया इनकार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अफगानिस्तान संकट: वार्ता के लिए रूस ने बुलाई अहम बैठक, अमेरिका ने शामिल होने से किया इनकार
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 19 Oct 2021 03:24 AM IST
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि रूस द्वारा 20 अक्तूबर को आयोजित 'अफगानिस्तान पर वार्ता' में अमेरिका शामिल नहीं होगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस
- फोटो : ANI
Link Copied
विस्तार
Follow Us
रूस ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। 20 अक्तूबर को होने वाली 'मास्को फार्मेट' वार्ता में भाग लेने के लिए रूस ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को भी आमंत्रित किया है। रूस ने तालिबान के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित किया है। अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद यह पहली बैठक होगी।
अमेरिका ने वार्ता में शामिल होने से किया इनकार
अमेरिका ने कहा कि वह रूस द्वारा घोषित अफगानिस्तान पर वार्ता में शामिल नहीं होगा जिसमें दो अन्य प्रमुख देश चीन और पाकिस्तान शामिल होंगे। विदेश विभाग ने इसके लिए लॉजिस्टिक मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन कहा कि अमेरिका रूसी नेतृत्व वाले मंच को 'रचनात्मक' मानता है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'हम आगे चलकर उस मंच में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन हम इस सप्ताह भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं।'
रूसी दूत जमीर काबुलोव ने शुक्रवार को मास्को में चार देशों की वार्ता की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका लक्ष्य 'अफगानिस्तान में बदलती स्थिति को लेकर एक सामान्य स्थिति पर काम करना होगा।
अमेरिका ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की
अमेरिका ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की निंदा की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि 'धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता मानव का अधिकार है। दुनिया भर में हर व्यक्ति, चाहे उनकी धार्मिक संबद्धता या विश्वास कुछ भी हो, उसे उत्साह से मनाने के लिए सुरक्षित और समर्थित महसूस करना चाहिए।'
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की हालिया रिपोर्टों की निंदा करता है।
चार देशों के विदेश मंत्रियों ने की वर्चुअल बैठक
अफगानिस्तान संकट और मध्य एशिया के बदलते राजनीतिक समीकरणों ने देशों के लिए एक नई तरह की रणनीति एवं साझेदारी बनाने के लिए प्रेरित किया है। क्षेत्र में अपने हितों को सुरक्षित करने के लिए दुनिया के देश नए समूह बनाने की ओर अग्रसर होने लगे हैं। इसी बीच सोमवार को अमेरिका, भारत, इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक हुई।
विज्ञापन
इस बैठक के समाप्त होने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि 'यह चार देशों अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, इस्राइल और भारत का एक समूह है, जिसमें हम कई हितों को साझा करते हैं। यह बैठक मंत्रियों के लिए कई विषयों पर चर्चा करने का एक अवसर था।'
नेड प्राइस ने कहा कि इस बैठक में संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक और राजनीतिक सहयोग के विस्तार सहित, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा, ऊर्जा सहयोग और समुद्री सुरक्षा, जैसे कई मुद्दों की एक पूरी श्रृंखला पर चर्चा हुई।
जयशंकर वर्चुअल बैठक में हुए शामिल
विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को इस्राइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्षों के साथ एक वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य आपसी सहयोग को बढ़ाना था।
बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि 'इस्राइल के विदेश मंत्री याइर लापिद, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ पहली उपयोगी बैठक हुई। आर्थिक विकास और वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने पर चर्चा की। चारों देश शीघ्र अनुवर्ती कार्रवाई पर सहमत हुए।'
इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने इस्राइल के विदेश मंत्री याइर लापिद, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और कोविड-19 से निपटने के लिए समन्वित प्रयास पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।