Hindi News
›
World
›
Ex-UK PM Boris Johnson denies lying over lockdown parties ahead of questioning
{"_id":"641a8109bc7344fed50bee39","slug":"ex-uk-pm-boris-johnson-denies-lying-over-lockdown-parties-ahead-of-questioning-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Partygate Scandal: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने संसद को गुमराह करने का आरोप स्वीकार किया, बोले-नीयत गलत नहीं थी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Partygate Scandal: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने संसद को गुमराह करने का आरोप स्वीकार किया, बोले-नीयत गलत नहीं थी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:22 AM IST
जॉनसन ने 52 पन्नों का लिखित डोजियर जांच कमेटी को दिया। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने दो साल के कोविड लॉकडाउन में नियमों को तोड़ने से इनकार क्यों किया? जब उनके कर्मचारी अक्सर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी कर रहे थे।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को 'पार्टीगेट' मामले में स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने संसद को गुमराह किया था। हालांकि, जॉनसन ने ये भी कहा कि ये उनसे अनजाने में हुआ। उनकी नीयत गलत नहीं थी। बता दें कि पार्टीगेट मामले में पार्लियामेंट्री कमेटी जांच कर रही है। आज इस मामले में जॉनसन से पूछताछ होगी।
जॉनसन ने 52 पन्नों का लिखित डोजियर जांच कमेटी को दिया। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने दो साल के कोविड लॉकडाउन में नियमों को तोड़ने से इनकार क्यों किया? जब उनके कर्मचारी अक्सर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी कर रहे थे। इस मामले में जॉनसन के साथ तत्कालीन वित्त मंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर भी पुलिस ने जुर्माना लगाया था।
संसद में पार्टी से कर दिया था इनकार
पिछले साल इसी मामले को लेकर संसद के सामने बोरिस जॉनसन ने सफाई दी थी। तब उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया था। अब जॉनसन ने कहा कि 'मैंने जानबूझकर या लापरवाही से एक दिसंबर 2021, आठ दिसंबर 2021 या किसी अन्य तारीख को सदन को गुमराह नहीं किया। मैंने वही बोला, जो मेरे वकील ने तैयार किया था।'
जॉनसन को इस्तीफा दे देना चाहिए
कैंपेन ग्रुप कोविड-19 बेरीव्ड फैमिलीज फॉर जस्टिस यूके ने कहा कि यह स्पष्ट है कि जॉनसन ने संसद में झूठ बोला था। इसलिए अब उन्हें सांसद के रूप में इस्तीफा दे देना चाहिए। इसमें कहा गया है कि, 'हमारे प्रियजनों की रक्षा करने में विफल रहने के बाद, उन्होंने जानबूझकर शोक संतप्त परिवारों से जो झूठ बोला। उससे कहीं अधिक बुरा है कि वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 'नेकनीयती' से ऐसा किया है।'
आज होगी पूछताछ
लॉकडाउन उल्लंघनों और अन्य घोटालों के आरोपों में घिरे रहने के बाद बोरिस जॉनसन ने जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। संसद की विशेषाधिकार समिति ने एक बयान में कहा कि बोरिस जॉनसन ने सार्वजनिक रूप से मौखिक साक्ष्य देने के लिए समिति के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सुनवाई आज यानी 22 मार्च को होगी।
आठ महीने के काम के बाद इस महीने की शुरुआत में जारी एक अंतरिम रिपोर्ट में, समिति ने कहा कि अब तक हाउस ऑफ कॉमन्स में बोरिस जॉनसन की बेगुनाही की दलीलों को कम करके आंका गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सबूत बताते हैं कि जॉनसन ने कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन किया जब वह सभाओं में थे।
विज्ञापन
क्या है पार्टीगेट घोटाला
जब कोरोनावायरस अपने चरम था तो ब्रिटेन में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसी लॉडाउन के बीच बोरिस जॉनसन का 56वां बर्थडे मनाया गया था और पार्टी का आयोजन उनकी पत्नी कैरी ने किया था। वहीं कोरोना लॉकडाउन प्रतिबंधों के मुताबिक पार्टी या किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं थी साथ ही किसी कार्यक्रम में दो से ज्यादा एक जगह लोगों के शामिल होने की मंजूरी नहीं थी, लेकिन फिर भी इस कार्यक्रम में करीब 30 लोग शामिल हुए। जॉनसन और उनके कर्मचारियों ने जमकर पार्टी की। इसी घटना को पार्टीगेट घोटाला के नाम से जाना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।