विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Biden lauds US House passing China Competition Bill, says ready to sign it, America cant afford to wait

अमेरिका: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में चीन को पछाड़ने के लिए विधेयक को मंजूरी, बाइडन बोले- हम इंतजार नहीं कर सकते

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 05 Feb 2022 07:36 AM IST
सार

राष्ट्रपति बाइड ने शुक्रवार को नए कानून को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी सांसदों की तारीफ की और  कहा कि इससे सेमीकंडक्टर उत्पादन व शोध के क्षेत्र में अमेरिका चीन को टक्कर दे सकेगा।

Biden lauds US House passing China Competition Bill, says ready to sign it, America cant afford to wait
US PRESIDENT BIDEN - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव) ने सेमीकंडक्टर उत्पादन व शोध के क्षेत्र में चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए एक महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि वह इस पर दस्तखत के लिए तैयार हैं। अमेरिका इंतजार नहीं कर सकता। 



राष्ट्रपति बाइड ने शुक्रवार को नए कानून को मंजूरी देने के लिए अमेरिकी सांसदों की तारीफ की और  कहा कि इससे सेमीकंडक्टर उत्पादन व शोध के क्षेत्र में अमेरिका चीन को टक्कर दे सकेगा। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव ने आज एक महत्वपूर्ण विधेयक पर मतदान किया। इससे आपूर्ति श्रृंखला बढ़ेगी व कीमतें कम होंगी। मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ेगी और इस क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेंगे। इससे 21 वीं सदी में अमेरिका चीन और शेष दुनिया का इस क्षेत्र में मुकाबला करेगा।'


बाइडन ने यह भी कहा कि यह विधेयक पिछले साल बढ़ी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को और बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। अमेरिका के दोनों दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने इसे जरूरी बताया था। विश्व स्तर पर अमेरिका की प्रतिस्पर्धा को धार देने के लिए भी यह आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि यदि सदन के रिपब्लिक सांसद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना चाहते हैं और चीन से प्रतिस्पर्धा चाहते हैं तो उन्हें इस विधेयक के समर्थन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सीनेट भी इसे जल्दी से मंजूरी दे ताकि वह इस पर तुरंत दस्तखत कर सकें। अमेरिकी इंतजार नहीं कर सकता। 

इस कानून को मंजूरी मिलने से अमेरिकी उद्यमी सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन बढ़ा सकेंगे और इसकी आपूर्ति श्रृंखला की खामियां दूर कर देश की आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान कर सकेंगे। इसमें कानून में ऊर्जा, बैंकिंग, अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में ईरान और रूस के साथ चीन के सहयोग की बीते छह महीने की समीक्षा और दुनिया भर में चीन के संबंधों और प्रभावों के आकलन का भी प्रावधान है। 

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अभी चीन का दबदबा
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अभी चीन का दबदबा हो गया है। अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में चीन की चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी हुवावे को सेमीकंडक्टर्स की माइक्रोचिप बनाने के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति रोक दी थी। अब बाइडन प्रशासन ने चीन को इस मामले में पछाड़ने की रणनीतिक व औद्योगिक पहल की है। दुनियाभर में चीन की आपूर्ति रोकने के संबंध में अमेरिका, जापान और नीदरलैंड्स के बीच समझौता हुआ है। ये तीनों देश ही सेमीकंडक्टर्स बनाने के लिए आवश्यक मशीनों का निर्माण करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें