अमेरिका के लास वेगास के एक कसीनो में रविवार रात को अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा जख्मी बताए जा रहे हैं। देखिए, कसीनो हमले की दिल दहला देने वाली तस्वीरें...
फायरिंग की जानकारी मिलते ही SWAT टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमलावर की बॉडी मिल गई है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय निवासी था। हमले में शामिल उसकी महिला साथी की तलाश की जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कसीनो में यह हमला म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान किया गया है। दो तरफा फायरिंग के दौरान पुलिस ने उस कथित हमलावार घेरकर मार गिराया है।
ओपन फायर के बाद कसीनो में भगदड़ मच गई थी। जिस वक्त फायरिंग हुई तब वहां सिंगर जेक ब्राउन का कार्यक्रम चल रहा था। जेक वहां हो रहे तीन दिन के म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, अचानक ऐसे लगा जैसे मशीन गन से गोलियां चलने लगीं और फिर सब चिल्लाते हुए भागने लगें। हमलावर की पहचान लास वेगास के ही शख्स के रूप में हुई है।