यूं तो हाथी ऐसा जानवर है जो इंसानों के काफी करीब रहता है और दोस्ताना व्यवहार करता है। लेकिन तब क्या होता है जब हाथी का मूड बिगड़ जाए और वो भी एक हाथी का नहीं बल्कि हाथी के पूरे झुड़ का। कुछ ऐसा ही हुआ ओडिशा में जब हाथियों के झुड़ ने पूरा गांव बर्बाद कर दिया।