यूं तो सोशल मीडिया पर बिना सिरपैर वाली चीजें भी वायरल हो जाती हैं लेकिन आज जो वायरल वीडियो हम आपको दिखाएं वो बेहद खास है। असल में एक बच्ची है जिसे I Love You बोलना पसंद नहीं है। बस इसी वजह से बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि बस इतनी सी बात के लिए वीडियो को क्यों देखें? तो जनाब ये भी जान लीजिए कि हो सकता है आपने शायद इस बच्ची से ज्यादा क्यूट बच्ची कभी न देखी हो।