बिग बॉस-11 में पापुलर रहीं हिना खान और सपना चौधरी ने हाल ही में मुलाकात की है। इस दौरान दोनों पर स्नैपचैट का खुमार छाया हुआ दिखा। हिना ने सपना के साथ एक क्यूट सा स्नैपचैट वीडियो बनाया। हिना वीडियो में कह रही हैं, देखो मुझसे मिलने कौन आया है? कौन आया है? वहीं सपना कहती हैं ये नहीं आती तो मैं आ गई। इस वीडियो को हिना और सपना के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।