लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जंगल के राजा बब्बर शेर को भी कभी अपने राजा होने का घमंड नहीं करना चाहिए, यह बात इस वीडियो में प्रूव हो रही है। जी हां, भैंसों ने बीच में फंसे बब्बर शेर को जान से मार डाला। भैंसों ने शेर पर कोई तरस नहीं खाया और उसे कई बार उछाल-उछाल कर जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार डाला। आइए देखते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो में...