लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य में सिद्दी पाने के लिए या मनोकामना की पूर्ति के लिए चार रात्रियां सबसे अनुकूल होती हैं। पहला कालरात्री यानी दीपावली की रात, दूसरा अहोरात्रि यानी शिवरात्री, तूसरा दारुणरात्री यानी होली और चौथा मोहरात्री यानी जन्माष्टमी। तो आइए जानते हैं विशेष उपाय जिनसे जन्माष्टमी की रात्री आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।