अमर उजाला टीवी स्पेशल में आज कहानी उस सुरीले साथी की जिसका साथ न मिलता तो बॉलीवुड के सिल्वर स्क्रीन पर यादगार, सदाबहार और बेहतरीन नगमे जन्म नहीं ले पाते। बात एक मीठी जोड़ी के मीठे से प्यारेलाल की। प्यारेलाल नाम अकेला न अच्छा लगता है और न पूरा, इसलिए आज आपको दिखाते हैं लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की मधुर जोड़ी से प्यारेलाल के कुछ सुरीले और सजीले किस्से क्योंकि, आज है प्यारेलाल का जन्मदिन।