“हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई ईनाम, कोई मेडल नहीं मिलता हम उनका नाम तक नहीं जानते हैं, ना ही उन्हें पहचानते हैं, सिर्फ वतन के झंडे पर वो अपनी याद झोड़ जाते हैं”, ये डॉयलॉग है आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राजी का और ये कहानी एक ऐसी ही लड़की की है जिसने वतन के झंडे पर अपनी याद झोड़ दी। अब इसी याद को निर्माता मेघना गुलजार ताजा करने के जा रही हैं। देखिए उस लड़की की कहानी जिसने वतन के लिए पाकिस्तानी नेवी अफसर से शादी की और पाकिस्तान में रहकर देश की शान पर आंच आने से बचाया।