काजोल जब इंडस्ट्री में आईं तो उस वक्त के इस्टैबलिस्ड एक्टर्स उनके साथ काम करने से कतराते थे क्योंकि काजोल उनके हिसाब से सांवली सी लड़की थीं। काजोल के बारे में चाहे कुछ भी कहा गया हो वो हर बार से बेपरवाह रहीं, काजोल सिर्फ हंसती और खिलखिलाकर हंसती, सभी बातों को नजरअंदाज कर देतीं और आगे बढ़ जातीं। आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं काजोल से जुड़ी बातें।