पिछले कई दशकों में दुनिया ने स्पेनिश फ्लू, प्लेग,चेचक,कॉलेरा यानि हैजा,सार्स जैसी महामारियों के दंश को झेला। इस दौरान लाखों-करोड़ों मौतें हुईं। अब जब साल है 2020 का, तो ऐसे समय में चीन से उपजे कोरोना वायरस ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। जानिए इन महामारियों की पूरी कहानी, आंकड़ों की जुबानी।