वुहान से 647 भारतीयों को रेस्क्यू करके देश वापस लाया गया। ये अभी तक के सबसे कठिन ऑपरेशनों में से एक था। आपको बता दें कि एयर इंडिया के कैप्टन अमिताभ सिंह ने चीन से भारतीयों को निकालने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया। जानकारी मिल रही है कि फिलहाल कैप्टन अमिताभ और संजय गुप्ता को भी एहतियातन आइसोलेशन में सघन निगरानी में रखा गया है। बहरहाल जानिए कैसे ये पूरा ऑपरेशन एयर इंडिया ने अंजाम दिया।