यूं तो आशा भोसले के हर गाने में कुछ अलग होता है लेकिन आशा ताई के चुलुबुले गानों में कुछ अलग ही बात है लेकिन चुलबुले अंदाज वाली आशा जी की जिंदगी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं है। लव मैरिज के बाद परिवार की नाराजगी, पति से अलगाव, आरडी बर्मन का साथ फिर उनकी मौत। आशा जी के जीवन में कई पड़ाव आए लेकिन वो बढ़ती चली गईं। देखिए आशा जी की जिंदगी के अनदेखे पल