शुक्रवार दोपहर को एक खबर आई, खबर ये थी कि महाराष्ट्र पुलिस के सुपरकॉप कहे जानेवाले हिमांशु रॉय के आत्महत्या कर ली। हिमांशु रॉय को जितने भी लोग जानते थे किसी को विश्वास नहीं हुआ कि हिमांशु ऐसा कोई भी कदम उठा सकते थे। हिमांशु रॉय वो पुलिस अधिकारी थे जिनका नाम सुनते ही अपराधियों की सांस अटकने लगती थी। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिर कौन थे हिमांशु रॉय और क्या थी उनकी अहमियत महाराष्ट्र पुलिस में।
Next Article