लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
फिल्म "दंगल" ने सिनेमाघरों में कामयाबी के नए कीर्तिमान लिख दिए हैं। फिल्म में गीता, बबिता की जो ट्रेनिंग करते महावीर फोगट परदे पर दिखे हैं, शूटिंग के लिए इन तीनों को इन किरदारों के करीब आने में इससे कहीं ज्यादा मेहनत लगी। अमर उजाला के एसोसिएट एडिटर पंकज शुक्ल के साथ अमर उजाला के संवाद 2016 में आमिर और फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटियां बनीं सानिया मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी फिल्म की मेकिंग के दौरान हुई मेहनत के बारे में बताया।