हर कोई जानता है कि सुरों की मल्लिका ने अपने गानों से कैसे दशकों से लोगों का मन जीता है। ये भी हर कोई जानता है कि लता जी और आशा ताई सगी बहने हैं और सलों से दोनों के बीच मन-मुटाव है लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों हुआ? क्या आपको पता है कि आशा ताई पति का लता दी से क्या कनेक्शन था? क्या आप जानते हैं कि किस वजह से आशा ताई का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दराज है? आशा भोसले के बारे में ऐसे ही अनसुने किस्से देखिए हमारी इस खास पेशकश में