‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ये कोई टंग ट्विस्टर नहीं बल्कि लव रंजन की अपकमिंग फिल्म है। प्यार का पंचनामा के बाद कार्तिक, सनी और नुसरत की तिगड़ी 23 फरवरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में आपको हंसाने आ रही है। लेकिन रिलीज से पहले मिलिए फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अमर उजाला टीवी के EXCLUSIVE इंटरव्यू में।