अमेरिका में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर निशाने साधते हुए कहा कि पीएम पर तंज कसना राहुल गांधी के लिए नई बात नहीं है। आगे वो बोलीं कि राहुल गांधी ने खुद ही स्वीकार किया कि सोनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था। इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव ने भी राहुल गांधी के निशाने पर लिया।