मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर अब तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लग चुके हैं। वहीं, एनसीबी ने भी आर्यन खान को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। एनसीबी की जांच में सामने आया है कि आर्यन इंटरनेशनल डग्स रैकेट के संपर्क में था। हम आपको आर्यन खान केस से जुड़े छह बड़े चेहरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं...