बाबा रामदेव ने एनआरसी के मसले पर कहा कि राष्ट्रीय हित के जरूरी है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने शीतकालीन सत्र में घोषणा की थी कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लागू किया जाएगा। जिसके बाद विपक्ष की तरफ से इस बात की आलोचना की गई। जिस आलोचना का विरोध बाबा रामदेव ने कुछ ऐसे किया।