किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने कानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। उन्होंने कहा, "सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।"
Next Article