प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले बेनामी चंदे पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव का समर्थन किया है। कानपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग चुनावों में गुंडागर्दी खत्म करने और कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई कदम उठा रहा है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष खासकर कांग्रेस को निशाने पर रखा और संसद न चलने देने के लिए कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। देखिए मोदी की कानपुर रैली का पूरा भाषण।