बुधवार को गूगल प्ले स्टोर पर आया पतंजलि का मैसेजिंग एप्प 'किम्भो' गुरुवार को प्ले स्टोर से गायब हो गया। माना जा रहा था कि सिम कार्ड के बाद पतंजलि कम्यूनिकेशन्स ने ये मैसेजिंग एप्प लॉन्च की है जो ईमो और व्हाट्सएप्प को टक्कर देगी। हालांकि 'किम्भो' के बारे में पतंजलि या फिर योग गुरु रामदेव की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया था।
Next Article