विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के लिए प्रस्ताव सौंपा। इसके बाद विपक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिन बातों का खुलासा किया था उनपर जब अप्रैल आने पर भी संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन आगे आना पड़ा और राज्यसभा के सभापति को वेंकैया नायडू को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के लिए प्रस्ताव सौंपा।