घाटी में सेना एक एक कर आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है लेकिन कई मौके ऐसे होते हैं जब संवेदनशील इलाकों में आतंकी भागने में भी कामयाब हो जाते हैं। अब भारतीय फौज ऐसे प्लान पर काम कर रही जिससे घाटी का हर कोना महफूज हो जाएगा। भारतीय फौज अब आतंकियों की सुपारी 'रजनीकांत' को देने जा रही है। देखिए आखिर भारतीय फौज का ये 'रजनीकांत' है कौन?