ओडिशा के बारीपदा में दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज की सोच बदलने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘इंद्रधनुष 2016’ नाम के इस कार्यक्रम में शामिल दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल सरंक्षण के सहयोग से चिल्ड्रन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन संस्था की ओर से किया गया था।