लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय तेलंगाना में चल रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और कांग्रेस के राजनीतिक नफा नुकसान की कसौटी तो चुनाव होगी, लेकिन पचास दिनों की यात्रा में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को जोड़ने में कामयाब रहे हैं। राहुल गांधी की कार्यप्रणाली और फैसलों से नाराज असंतुष्ट नेताओं को भी अब उनके साथ चलना अच्छा लग रहा है। पंजाब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने यात्रा के चार राज्यों से गुजर जाने और पचास दिनों के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ चलते नज़र आए। असंतुष्टों के ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी पिछले दिनों यात्रा में शामिल हुए थे। राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश से भी गुजरनी है, लिहाजा इन दिनों वहां उसकी तैयारी में भी शामिल हैं।