शाहरुख खान और आलिया भट्ट की नई फिल्म डियर जिंदगी का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। शाहरूख और आलिया दोनों ही अपनी नई फिल्म को सोशल मीडिया पर नये अदाज में प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख आलिया के लव गुरु का रोल निभा रहे हैं और इसीलिए आलिया ट्वीट कर हर दिन शाहरूख से सवाल पूछ रही है, दूसरी ओर किंग खान लव गुरु की भूमिका निभाते हुए कभी बाथरूम में नहाते वक्त तो कभी सोते हुए आलिया की दिक्कतों को हल बता रहे हैं।