लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना 'Army's Black Dogs' के बुक लॉन्च पर पहुंचे। ये बुक आर्मी के जवानों की जिंदगी पर आधारित है, जिसके राइटर संजय बहादुर हैं। बता दें कि खुद अक्षय फिल्म बॉर्डर में एक जवान की भूमिका निभा चुके हैं। किताब की कहानी है तो बॉर्डर की ही, लेकिन इसके पन्नों के अगर पलटे तो किताब का नरेशन बिल्कुल टीवी सीरीज 24 जैसा लगेगा।
Followed