‘खुशखबर’ में पहली खबर फिल्म देखने के शौकीनों के लिए। साथ ही ये जानकर आपको खुशी होगी कि अब देश के हाथियों की उम्र और बढ़ जाएगी। एक अच्छी खबर ये भी है कि लोगों को अब जल्द ही मलेरिया से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा एक सुकून देने वाली तस्वीर घाटी से भी आई जहां चैन-ओ-अमन के लिए सुरीला कदम उठाया गया है।
Next Article