मशहूर प्रोड्यूसर करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में मेहमान के तौर पर आए शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत। शो में बातचीत के बीच मीरा ने बताया कि जब उनके लिए रिश्ता आया तो उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी। वहीं शाहिद ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि जिस लड़की से उनकी शादी की बात हो रही है वो सिर्फ 21 साल की है तो वह काफी शॉक्ड हुए और यही हाल मीरा का था जब उन्हें पता चला कि उनका होनेवाला पति 32 साल का। शो में और भी कई चौकानेंवाले खुलासे शाहिद और मीरा ने किए।