फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' सिनेमाघरों में है। फिल्म खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है और उनका ठीकठाक ध्यान भी खींच रही है। लेकिन फिल्म के टाइटल 'हाफ गर्लफ्रेंड' ने एक नई बहस छेड़ दी है, कि आखिर हाफ गर्लफ्रेंड कितनी हाफ! मतलब हाफ गर्लफ्रेंड की परिभाषा हर कोई अपने हिसाब से बता रहा, तो फिर फिरकी टीम ने भी फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदल दिए हैं। उम्मीद है कि पाठकों को यह बेहद रोचक लगेंगे और उन्हें गुदगुदाएंगे। अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें और शेयर जरूर करें।