बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस में काम कर चुकीं युविका चौधरी ने सोमवार को हांसी (हिसार,हरियाणा) पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उससे डीएसपी कार्यालय हांसी में बैठाकर पूछताछ की। बता दें कि युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी।