यूआईडीएआई ने कहा है कि देशभर में 21 आधार सेवा केंद्र परिचालन में है, जो देशभर में 114 केंद्र खोलने की योजना का हिस्सा है। यूआईडीएआई ने mAadhaar का नया एप लॉन्च कर दिया है। अजीम प्रेमजी ने कहा कि किसी तरह का परोपकार करना किसी कंपनी को चलाने से ज्यादा मुश्किल कार्य है।