हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 26 Feb 2021 08:52 AM IST
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल और जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की दावेदार मानी जा रही है। टेबल टेनिस महासंघ ने इस जोड़ी से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं, लेकिन पिछले एक साल से दोनों साथ नहीं खेल रहे हैं जो दोहा में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालिफायर में उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दोनों सोनीपत में लगे शिविर में एक साथ नहीं रहे। शरत साफ करते हैं कि उन्हें उम्मीद है क्वालिफायर से पहले दोहा में उन्हें मनिका के साथ प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। वह उनके साथ ओलंपिक टिकट हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले महासंघ ने क्वालिफायर की तैयारियों के लिए सोनीपत में दो फरवरी से पैडलरों का शिविर प्रस्तावित किया, लेकिन एकांतवास की अवधि सात दिन होने के कारण नहीं लगा। इससे पहले सोनीपत में क्वालिफायर की तैयारियों का जो शिविर लगा उसमें शरत तो आए, लेकिन मनिका ने पुणे में तैयारियां की। इसके चलते दोनों मिश्रित युगल के एक-साथ प्रैक्टिस नहीं कर पाए।
दिसंबर में एक सप्ताह के लिए मनिका जरूर शरत के साथ प्रैक्टिस करने चेन्नई गईं। विश्व क्वालिफायर में 16 मिश्रित युगल की टीमें खेलेंगी। पहले दस स्थान पर रहने वाली टीमों को ओलंपिक टिकट मिलेगा। ऐसे में दोनों का यहां क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाना जरूरी है। महासंघ के एक पदाधिकारी भी मानते हैं कि दोनों के साथ नहीं खेलने का फर्क पड़ेगा, लेकिन दोनों अनुभवी हैं दोहा में जो मौका मिलेगा वे उसका फायदा उठा सकते हैं।
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल और जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की दावेदार मानी जा रही है। टेबल टेनिस महासंघ ने इस जोड़ी से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं, लेकिन पिछले एक साल से दोनों साथ नहीं खेल रहे हैं जो दोहा में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालिफायर में उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दोनों सोनीपत में लगे शिविर में एक साथ नहीं रहे। शरत साफ करते हैं कि उन्हें उम्मीद है क्वालिफायर से पहले दोहा में उन्हें मनिका के साथ प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। वह उनके साथ ओलंपिक टिकट हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
मनिका ने शिविर में नहीं पुणे में की तैयारी
राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले महासंघ ने क्वालिफायर की तैयारियों के लिए सोनीपत में दो फरवरी से पैडलरों का शिविर प्रस्तावित किया, लेकिन एकांतवास की अवधि सात दिन होने के कारण नहीं लगा। इससे पहले सोनीपत में क्वालिफायर की तैयारियों का जो शिविर लगा उसमें शरत तो आए, लेकिन मनिका ने पुणे में तैयारियां की। इसके चलते दोनों मिश्रित युगल के एक-साथ प्रैक्टिस नहीं कर पाए।
दिसंबर में एक सप्ताह के लिए मनिका जरूर शरत के साथ प्रैक्टिस करने चेन्नई गईं। विश्व क्वालिफायर में 16 मिश्रित युगल की टीमें खेलेंगी। पहले दस स्थान पर रहने वाली टीमों को ओलंपिक टिकट मिलेगा। ऐसे में दोनों का यहां क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाना जरूरी है। महासंघ के एक पदाधिकारी भी मानते हैं कि दोनों के साथ नहीं खेलने का फर्क पड़ेगा, लेकिन दोनों अनुभवी हैं दोहा में जो मौका मिलेगा वे उसका फायदा उठा सकते हैं।