पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि पिछले महीने कोराना वायरस की चपेट में आने वाले छह हॉकी खिलाड़ी अब टीम से जुड़ गए हैं और अपनी शीर्ष फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मनदीप सिंह को 17 अगस्त को बंगलूरू के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन उन्हें टीम में शामिल होने से पहले कुछ और दिनों के लिए एकांतवास में रखा गया था।
हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित वेबिनार में रीड ने कहा, ‘वे पूरी तरह टीम से जुड़ गए हैं इसलिए वही कर रहे हैं जो बाकी दूसरे खिलाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दो-तीन सप्ताह बाद अभ्यास शुरू किया। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन वे अब अन्य खिलाड़ियों के (फिटनेस) स्तर के करीब हैं।’
रीड ने कहा, ‘हम इस सप्ताह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ उनका भी परीक्षण कर रहे हैं। हम उनकी फिटनेस स्थिति से खुश हैं लेकिन अब भी उन्हें पूर्ण फिटनेस का स्तर हासिल करने में समय लगेगा।’ रीड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले चार-पांच सप्ताह तक खिलाड़ी पूरी तरह से अभ्यास करेंगे।'
फिटनेस के लिए जल्दबाजी ठीक नहीं:
महिला टीम के कोच शुअर्ड मारिन ने हालांकि खिलाड़ियों को अभ्यास में पूरा जोर नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे उनके चोटिल होने का खतरा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘आपको धैर्य रखना होगा, आप तुरंत पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सकते। इसमें लंबा समय लगता है। आपको चोटिल हुए बिना ऐसा करना है।’ अगर आप तेजी से फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे तो आप चोटिल हो सकते है। आप छह महीने के बाद वापसी कर रहे है, ऐसे में ध्यान रखना होगा।’
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि पिछले महीने कोराना वायरस की चपेट में आने वाले छह हॉकी खिलाड़ी अब टीम से जुड़ गए हैं और अपनी शीर्ष फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मनदीप सिंह को 17 अगस्त को बंगलूरू के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन उन्हें टीम में शामिल होने से पहले कुछ और दिनों के लिए एकांतवास में रखा गया था।
हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित वेबिनार में रीड ने कहा, ‘वे पूरी तरह टीम से जुड़ गए हैं इसलिए वही कर रहे हैं जो बाकी दूसरे खिलाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दो-तीन सप्ताह बाद अभ्यास शुरू किया। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन वे अब अन्य खिलाड़ियों के (फिटनेस) स्तर के करीब हैं।’
रीड ने कहा, ‘हम इस सप्ताह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ उनका भी परीक्षण कर रहे हैं। हम उनकी फिटनेस स्थिति से खुश हैं लेकिन अब भी उन्हें पूर्ण फिटनेस का स्तर हासिल करने में समय लगेगा।’ रीड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले चार-पांच सप्ताह तक खिलाड़ी पूरी तरह से अभ्यास करेंगे।'
फिटनेस के लिए जल्दबाजी ठीक नहीं:
महिला टीम के कोच शुअर्ड मारिन ने हालांकि खिलाड़ियों को अभ्यास में पूरा जोर नहीं लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे उनके चोटिल होने का खतरा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘आपको धैर्य रखना होगा, आप तुरंत पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सकते। इसमें लंबा समय लगता है। आपको चोटिल हुए बिना ऐसा करना है।’ अगर आप तेजी से फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे तो आप चोटिल हो सकते है। आप छह महीने के बाद वापसी कर रहे है, ऐसे में ध्यान रखना होगा।’