विस्तार
महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है कि शादी के बाद वे किसी पर निर्भर न रहें। वित्तीय रूप से सक्षम रहना वर्तमान की आवश्यकता है फिर चाहे पुरुष हो या महिला। कई बार शादी के बाद समस्याएं आ जाती हैं, ऐसे में महिलाएं यदि इन चीजों से दूर रहती हैं तो घर को संभालना और भी मुश्किल हो जाता है इसलिए इन चीजों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। आइए जानते हैं कि महिलाओं ने विवाह के बाद भी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वित्तीय प्रबंधन में सक्रिय रहें
महिलाओं के लिए बहुत आवश्यक है कि वे वित्तीय प्रबंधन के मामलों में हमेशा सक्रिय रहें। पति से उनके द्वारा किए गए निवेशों के बारे में पता करें, यदि आपकी कुछ योजनाएं हैं तो उनपर राय-मशवरा अवश्य करें। यदि आप वित्तीय मामलों में कमजोर हैं तो पति से बारीकियां जरूर अवश्य सीखें। ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
नौकरी न छोड़ें
शादी के बाद अचानक नौकरी छोड़ने का निर्णय न लें क्योंकि ये ठीक नहीं रहेगा। जिम्मेदारियां आप और आपके पति मिल बांटकर भी उठा सकते हैं लेकिन नौकरी छोड़ने से आप और बोझ ही बनेंगी। नौकरी रहेगी तो यदि पति की सैलरी पूरी खर्च भी हो जाती होगी तो आप की सैलरी से बचत हो सकेगी।
जूलरी को संभालें
आपकी जूलरी को संभालना आपका काम है और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने का निर्णय भी आपको ही लेना होगा। यदि शादी के बाद आप देखती हैं कि अचानक आप किसी ऐसी परिस्थिति में फंस चुकी हैं जहां रुपयों की जरूरत लग रही है तो ऐसे समय पर जूलरी को बचाने की बजाय उसका उपयोग कर लें।