अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मैक्सिको से आने वाले घुसपैठियों के खिलाफ बॉर्डर क्रॉसिंग बंद करने की चेतावनी बाद अमेरिकी सेना द्वार अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर बंद कर दिया गया है। ट्रंप की इस नीति से सीमा पर भारी जाम की स्थिती पैदा हो गई है और 2.5 लाख से ज्यादा लोग परेशान हैं। यह तस्वीर अमेरिका के सैन डियागो और मैक्सिको के तिजुआना पर बने बॉर्डर की है। ट्रंप के कार्यकाल में यह दूसरी बार है जब अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर बंद किया गया है। इससे पूर्व नवंबर में 4 देशों के घुसपैठियों को रोकने के लिए सीमा बंद की गई थी।