हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में जिस तरह कल्पनाओं की उस दुनिया को सच करके दिखाने की ताकत हो सकती है, वैसी ही एक दुनिया को रशियन साइंटिस्ट सच में बनाने जा रहे हैं। इगर आशुरवेयली नाम के इस रशियन साइंटिस्ट का मानना है कि स्पेस में एक ऐसा देश होना चाहिए जहां राजनीति न हो और अपना अलग कानून हो। एसगार्डिया नाम का एक ऐसा ही सेटेलाइट स्पेस की दुनिया में इस सांइटिस्ट को कल्पना को साकार करने जा रहा है।
आशुरवेयली ने इस वर्जुअल दुनिया के 2 लाख सिटिजन्स होने की बात कही है। उनका कहना है कि इसके लिए उनके पास 5 लाख आवेदन आए। अक्टूबर 2016 में उन्होंने इस देश की कल्पना की और इसे सच करने के लिए काम करना शुरू कर दिया।
अब वो उस सपने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, जिसे उन्होंने 200 देशों के 5 लाख लोगों को दिखाया था। इसको स्पेस में भेजने के लिए इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी नासा से बातचीत करके उसे लांच करने के लिए स्पेस एजेंसी को सौंपा गया है।
एसगार्ड-1, 5 से 18 महीने तक स्पेस में रहेगा उसके बाद ये खुद ही नष्ट हो जाएगा। एसगार्ड के फाउंडर का कहना है कि ये स्पेस में पर्मानेंट रेजीडेंस की दुनिया में पहला कदम है।
इस नई स्पेस की दुनिया में नए देश की कल्पना का पहला कदम एसगार्डिया- 1 सेटेलाइट का स्पेस के लिए लांच किया जाना है। शुरूआत में ये 1.5 मिलियन इसके नागरिकों की पर्सनल डिटेल को अपने में संरक्षित कर स्पेस में ले जाएगा। इस डाटा में फैमिली फोटोज पर्सनल डिटेल शामिल हैं।