न्यूजीलैंड-भारत के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज फतह कर चुकी है। अब वह क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी। तीसरा मैच बेहद ही रोमांचक अंदाज में खत्म में हुआ। भारत ने सुपर ओर में मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। कीवी टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी, ताकी उसका मनोबल बना रहा। आज भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो। आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा मौसम का मिजाज और क्या है पिच रिपोर्ट...