भूत-प्रेत या नकारात्मक उर्जा एक अदृश्य शक्ति होती है जो कभी भी कहीं भी हो सकती है। इन चीजों को हम देख नहीं सकते लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको यह बता देती है कि आपका घर और आपके आस-पास नकारात्मक उर्जा सक्रिय है। इन्हें पहचानने के लिए आपको न तो किसी मशीन की जरुरत है और न किसी विशेष साधन की। आप तो बस इन 10 लक्षणों से जान सकते हैं कि आपके आप-पास कुछ पारलौकिक शक्तियां मौजूद हैं।